जब मां बनी ड्राइवर और गदगद हो गया उनका दिल, वायरल हो रहा है मां बेटे का ये प्यारा वीडियो

जब मां बनी ड्राइवर और गदगद हो गया उनका दिल, वायरल हो रहा है मां बेटे का ये प्यारा वीडियो।
आज की ये खबर है उस वीडियो के बारे में जहां हम देख सकते हैं की कैसे एक महिला गाड़ी चला रही है और यह गाड़ी चलाते हुए वह काफी खुश दिख रही है और इसी कारण से ये इनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल भी हो रही है। आप तो जानते ही हैं की आज कल के समय में सोशल मीडिया कितना बड़ा बना हुआ है और अगर आपकी कोई भी वीडियो या खबर सोशल मीडिया पर छा गई तो आपको रातों रात मशहूर होने से कोई भी नहीं रोक सकता। ये वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों छाया हुआ है। तो आइए चलिए क्या है ये पूरी कहानी और क्या है इस विडियो के पीछे का सच।
दर असल ये महिला जो इस वीडियो में दिखाई दे रही है उनकी अधिकतर जिंदगी गरीबी में ही बीती। वो एक गरीब परिवार में पली बढ़ी और उनकी शादी भी एक साधारण लड़के से कर दी गई। अब ऐसे में उन्होंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा की उनके बच्चे को ऐसा कुछ झेलना ना पड़े और इसलिए उन्होंने उनको किसी भी प्रकार की कोई कमी कभी भी नहीं होने दी और हमेशा ही उसको हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई। और आज उनका बेटा पढ़ लिख कर एक बड़ा आदमी बन गया है।
उसने अपनी कमाई से जो पहली चीज ली वह ये गाड़ी ही है। और क्योंकि उसकी जिंदगी में यहां तक आने का सारा श्रेय उसकी मां को ही जाता है तो वह चाहता था की ये गाड़ी सबसे पहले उसकी मां ही चलाएं तो उसने ये गाड़ी लेने के बाद अपनी मां को इसे चलाने का मौका दिया और इसी लिए जिंदगी में पहली बार अपनी गाड़ी में बैठते हुए और अपनी खुद की गाड़ी चलाते हुए उसकी मां काफी खुश है।