Sucess Story

गरीबी को मात देकर पाई सफलता, पढ़िए उत्तराखंड की IAS ऑफिसर सिमी की कहानी

आज बात हो रही है IAS ऑफिसर सिमी करण की सफलता की कहानी की, जिन्होंने मात्र 22 साल की छोटी सी उम्र में UPSC जैसे कठिन परीक्षा को क्लियर कर के IAS बनने का अपना सपना पूरा किया। वो इतनी छोटी सी उम्र में IAS की परीक्षा में सफलता पाने वाली कुछ चंद विद्यार्थियों में से एक हैं। उनसे जब उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका सारा श्रेय अपने माता पिता और अपनी मेहनत को दिया। तो आईए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में उनकी सफलता की कहानी, की कैसे इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने इतना बड़ा कारनामा कर दिखाया।

इन्होंने बताया कि बाकी सभी बच्चों की तरह वो भी बचपन से ही ias बनना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने बचपन से ही तैयारी शुरू कर दी और कठिन मेहनत से दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा बड़े अच्छे अंकों से पास की।

जिसके बाद उनका एक सपना जो की हर एक भारतीय बच्चे का होता है, यानी iit में जाने का सपना। वह सपना भी पूरा हुआ और उन्होंने iit Bombay में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और बड़े अच्छे नंबर से वहां पास भी हुई, जिसके बाद उन्होंने upsc की तैयारी भी शुरू कर दी।

और अपने पहले ही प्रयास में मात्र 22 साल की उम्र में इस परीक्षा को पास कर वो IAS बन गई। उन्होंने बताया कि उनको यकीन तो था की उनका ये सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा, पर उनको ये सब इतनी जल्दी मिल जाएगा इसकी उम्मीद उन्होंने कभी नहीं की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *