Up के छोटे से गांव का लाडला बन गया साइंटिस्ट, देश विदेश से आ रहे हैं अब बड़े बड़े न्योते

आज हम बात कर रहे हैं यूपी के एक युवक प्रभात ओझा की जिनका भारतीय संस्था NIC IT में एक साइंटिस्ट के पद पर चयन हो चुका है और उनके इस चयन से उनके घर वाले और साथ ही साथ उनके रिश्तेदार काफी प्रफुल्लित हैं और उनको हर ओर से आज के समय में बढ़ाई दी जा रही है और हर कोई मेहनत के मामले में उनकी मिसाल देता फिर रहा है।
और आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उनकी सफलता की कहानी, की कैसे एक साधारण लड़के ने इतना बड़ा कारनामा कर दिखाया, और यहां तक पहुंच पाने के लिए उन्होंने किस तरह से मेहनत की। तो आइए चलिए देखते हैं। प्रभात दर असल यूपी के बांदा के एक साधारण वर्ग के परिवार से आते हैं जहां उनके पिता एक साधारण नौकरी करते थे और उनकी पढ़ाई लिखाई का इंतजाम करते थे। अपनी हालत देख कर उनको पता था कि इस परिस्थिति से निकलने का पढ़ाई ही एक मात्र जरिया है।
और इसलिए उन्होंने शुरुआत से ही पढ़ाई में खूब ध्यान दिया और मेहनत में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। वो दसवीं कक्षा में काफी अच्छे नंबर ला कर उत्तीर्ण हुए और बारहवी में भी उन्होंने अपना जी जोर लगा दिया और सफलता पाई।
और उनका बचपन से ही सपना था कि वो साइंटिस्ट बने, जिसकी उन्होंने तैयारी शुरू कर दी और इसकी परीक्षा देने लगे। और काफी कड़ी मेहनत के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उनको भारत सरकार में साइंटिस्ट बनने का अवसर प्राप्त हुआ।