सभी के लिए मिसाल है ये शिक्षिका, 96 की उम्र में भी पढ़ा रही है बच्चों को फिजिक्स

आज हम बात कर रहे हैं ऐसी एक शिक्षिका की जो आज 96 साल की हो चुकी है फिर भी पढ़ाई और पढ़ाने को ले कर उनका लगाव वही पुराना वाला है और यही कारण है कि इस उम्र में आ कर भी वो बच्चों को उनका पसंदीदा विषय फिजिक्स पढ़ा रही है और सभी को अपने ज्ञान का भंडार बांट रही है।
तो चलिए जानते हैं कौन है शिक्षिका। हम आज जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम प्रोफेसर संतम्मा है और वो कई सालों से बच्चों को फिजिक्स ही पढ़ाती आ रही है। और इतने सालों से फिजिक्स पढ़ाते आने की वजह से उनको फिजिक्स पढ़ने के साथ साथ फिजिक्स पढ़ाने से भी लगाव हो चूका है।
और उनका कहना है कि जब तब उनकी सांस चलेगी तब तक वो बच्चों को पढ़ाती रहेंगी और अपने ज्ञान का भंडार इन बच्चों तक पहुंचाती रहेंगी। आज के समय में इतनी उम्र होने की वजह से उनकी हालत ऐसी तो रही नहीं की वो रोज रोज आ कर बच्चों को पड़ा सकें फिर भी वो एक भी दिन आना नहीं भूलती।
अपने घर के सारे जरूरी काम काज खत्म कर लेने के बाद वो रोज ही सुबह सुबह समय से अपनी बैसाखी के सहारे वो कॉलेज पहुंच जाती हैं और बच्चों को पढ़ाती है। हालांकि उनकी रिटायरमेंट इस कॉलेज से कई साल पहले हो चुकी है फिर भी वो आज तक इसे अपना फर्ज समझती है और बिना किसी फीस के ही रोज शिक्षा देने आती है।