सुनील शेट्टी ने शेयर की अथिया की शादी की फोटो, साथ में लिखा ये इमोशनल मेसेज

दोस्तों कई दिनों से सोशल मीडिया पर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी की बातें चल रही थी और आखिरकार अब वो समय आ गया है। केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले कई दिनों से छुट्टी ले रखी थी और इसका कारण यही था कि वो शादी करने वाले थे और इसलिए कुछ दिनों तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।
और अब आखिरकार वो समय आ गया है और भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक बल्लेबाज केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी आखिर कार हो ही गई है। ये दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और लोगों को बस इस चीज का इंतजार था की ये दोनो जल्द शादी कर के अपना घर बसा लें। और अब इन दोनो ने अपने फैंस की ये इच्छा पूर्ण कर दी है।
इन दोनो ने ये शादी सब से छुप कर की और ज्यादा लोगों को आमंत्रण नहीं दिया गया था। बाकी कई सारे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने जैसे विदेश में शादी की वैसा उन्होंने कुछ नहीं किया और सुनील शेट्टी के मुंबई वाले घर में ही दोनों ने बड़ी शांति से सभी रीति रिवाज के साथ शादी कर ली।
उनकी शादी पर किसी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी को भी नहीं देखा गया और इस से ये अंदाजा लगाया जा सकता है की बाद में ये दोनो अपने सभी मेहमानों को एक भव्य पार्टी देंगे और इसी समय इनके सभी मेहमान वहां दिखाई दे सकते हैं। और सुनील शेट्टी ने भी बेटी की शादी के बाद एक फोटो पोस्ट की और एक इमोशनल मैसेज भी साथ में उन्होंने लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, जिस दिन से तुम पैदा हुई, मुझे उंगलियों पर नचा रही थी और अब तुमने मुझे अपनी धुन पर नचाया….मेरी तुमको बहुत प्यार करता हूं… सदा सुखी रहो।