टीचर की बात से आहत हुआ दिल, तो पहले ही अटेम्प्ट में क्लियर कर डाली UPSC की परीक्षा

आज हम बात कर रहे हैं किशोर कुमार रजक जी की जिन्होंने सालों के परिश्रम के बाद जज की यूपीएससी पास कर अपने घर वालों के आईएएस बनने के सपने को साकार कर दिखाया है और उनकी इस सफलता से उनके घर वाले काफी गौरवांवित है और उनके शहर में हर जगह उल्लास का माहौल है और हर कोई उनकी ही बातें कर रहा है।
तो आइए चलिए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी, की कैसे उन्होंने यहां तक का अपना सफर तय किया और आज सफलता पा चुके हैं। वो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, पर उनके सपने कभी साधारण नहीं रहे। और उनका और उनके घर वालों का शुरू से ही सपना था की वो आईएएस बने और अपना और अपने घर वालों का नाम समाज में रौशन करे।
वो शुरुआत से ही एक होनहार विद्यार्थी थे, तो उनके घर वालों ने भी उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी और हर बार हर एक चीज के लिए उनको सपोर्ट किया और उनके हर एक कदम में उनकी हौसला अफजाई की है और आज उनकी इसी मेहनत का नतीजा है कि वो भारत सरकार के इतने बड़े पद पर विराजमान हो चुकी है।
उनका कहना है कि उनको हमेशा से विश्वास था कि वो ये कर सकती है और अगर उन्होंने पूरी मेहनत से अपना काम किया तो यहां पहुंचने के उनके सपने को पूरा होने से कोई रोक नहीं सकता। और आज आखिरकार उनकी मेहनत रंग ला चुके है।