Latest News

इतने करोड़ की थी सोनाली फोगाट की कुल संपत्ति, गाड़ियों और प्रॉपर्टी की थी भरमार

दोस्तों आप सब तो ये अब तक जान ही चुके होंगे कि टिकटोक फैन और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी सोनाली फोगाट की कुछ दिनों पहले ही प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो चुकी है। उनके जाने के बाद अब उनके पीछे उनकी बेटी अकेली पड़ गई है। आपको बता दें कि उनकी एक बेटी भी थी और वह उनकी अकेली संतान थी और उनके पति की भी मृत्यु उनसे पहले हो चुकी थी। अभी फिलहाल उनकी बेटी की देख भाल उनके घरवाले कर रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि सोनाली ने अपने महज कुछ ही दिनों के जीवन में करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली थी।

जी हां, सोनाली फिल्म में एक्टिंग किया करती थी, और छोटे पर्दे पर भी काम करती थी और साथ ही साथ वो भारतीय जनता पार्टी की भी एक सदस्य थी। पार्टी ज्वाइन करते समय ही उन्होंने अपनी सारी संपत्ति का बखान किया था जो कुछ इस प्रकार था। उनके पास उस समय कैश कुछ 10 लाख रुपए थे, और 5 लाख एक्साउंट में और साथ ही साथ लगभग 20 लाख रुपए के गहने मौजूद थे। उस समय उनके पास कोई गाड़ी नहीं थी पर आज के वक्त में उनके पास 3 आलीशान गाडियां मौजूद हैं।

अगर बात करें उनकी प्रॉपर्टी की तो उनके पास एक 13 एकड़ की जमीन थी, और काफी बड़ा फार्मगाउस और एक काफी फलता फूलता रिजॉर्ट भी मौजूद था। इन सब को जोड़ने के बाद उनकी कुल संपत्ति 110 करोड़ की हो जाती है जो उनकी बेटी के 18 साल की उम्र पार करने के बाद उसको सौंप दिए जाएंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि उनकी इसी प्रॉपर्टी को पाने के लालच में उनके पीए ने ही उनको मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल इसके कोई सबूत मौजूद नहीं है और कारवाई जारी है।

 

Related Articles