पत्नी ट्विंकल ने पब्लिक के सामने कह दी ऐसी बात, कि सबके सामने शर्म से लाल लाल हो गए अक्षय कुमार

काफी विथ करण एक ऐसा शो है जहां अगर कोई जाए तो उसके बाद वहां से उसके बारे में कोई ना कोई खबर बन ही जाती है और अगले दिन वह अपने किसी बयान के लिए अखबारों में जरूर नज़र आता है। याद है ना हार्दिक वाला मामला, जब उन्होंने कॉफी विद करन के शो पर एक ऐसा बयान दे दिया था जिसकी वज़ह से उनको काफी अधिक मुश्किलों को झेलना पड़ा था। बड़ी मुश्किलों से उन्होंने इन सब चीजों से बाहर आ कर वापस से क्रिकेट में वापसी की थी। इसी तरह के कई और बयानों के लिए यह शो काफी मशहूर है।
और इन सब चीजों में सबसे बड़ा हांथ रहता है कारण जौहर का। वह अपने शो पर बुला कर लोगों से ऐसे सवाल करते हैं और उनको ऐसे जाल में फंसाते हैं कि लोग जाने अंजाने में ऐसे जवाब दे बैठते हैं। और ऐसे ही कुछ हुआ जब उनके शो पर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पहुंची। इस मौके पर अक्षय की पत्नी ट्विंकल से करण जौहर ने पूछा कि “अक्षय में ऐसा क्या है जो बाकी के खान ऐक्टर्स (सलमान, शाहरुख, आमिर) मे नही है. “ इसके उत्तर में ट्विंकल ने कहा “सम एक्स्ट्रा इंचेस। हालंकि बाद में अपनी बात को छुपाते हुए उन्होंने कहा कि मैं पैर की बात कर रही थी। पर हम सब तो जानते ही हैं कि उनका इशारा कहां पर था
इस जवाब को सुनने के बाद तो अक्षय एक दम ही शर्म से पानी पानी हो गए और मानो उनको तो समझ ही ना आ रहा हो अब मैं अपना चेहरा कहां पर छुपाऊं