सासाराम में मिली हजारों साल पुरानी अनोखी घड़ी, धूप की मदद से बता देती है सही वक्त

सासाराम में मिली हजारों साल पुरानी अनोखी घड़ी, धूप की मदद से बता देती है सही वक्त। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, सासाराम में मिली हजारों साल पुरानी अनोखी घड़ी, धूप की मदद से बता देती है सही वक्त। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं सासाराम के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में मौजूद एक 150 साल पुरानी एक ऐसी घड़ी कि।
जिसमें न कोई चाबी देने का सिस्टम मौजूद है और न ही कोई बैटरी लगाने की कोई सुविधा मौजूद है। इसके बाद भी आज तक वह बिल्कुल सही समय ही बता रही है। तो आइए देखते हैं कौन सी है ये घड़ी। और क्या है इसका राज।
यहां पर एक बोर्ड लगा हुआ है जहां पर साफ-साफ लिखा गया है कि इसकी स्थापना आज से लगभग डेढ़ सौ साल पहले 1871 ई. में की गई थी। असल में हुआ कुछ ये कि, ब्रिटिश सरकार ने आज से लगभग डेढ़ सौ साल साल पूर्व सोन नहर प्रणाली बनाने के वक्त यांत्रिक कार्यशाला में मजदूरों को समय देखने के लिए इस सनलाइट वॉच की स्थापना कर दी थी। यह घड़ी आज के समय में भी बिल्कुल सही समय बताती आ रही है।
यहां चबूतरे पर यह धूप घड़ी मौजूद की गई है। और इस घड़ी में एक धातु की प्लेट लगा दी गई है। और इस घड़ी में रोमन में पत्थर पर लिखी गई गणना को आज भी आसानी से पढ़ लिया जा सकता है। और हर आधे घंटे के समय में ये सही वक्त दिखाती है।