Latest News

अपनी आने वाली फिल्म सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा कर रहे हैं खूब मेहनत, रोल के लिए घटा चुके हैं 18 किलो वजन

रणदीप हुड्डा एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने इंडस्ट्री से बाहर से होने के बाद भी अपना नाम फिल्म जगत में बखूबी बना लिया। ऐसा मुकाम उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपनी दमदार अभिनय के दाम पर हासिल किया है। आज के समय में हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल है। उन्होंने अधिकतर हिट फिल्मे ही दी है और अपनी सभी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से अपना लोहा मनवाया है। पर फिलहाल में उनकी कोई भी फिल्म बॉलीवुड पर नही आई है और अब उनके चाहने वालों के लिए यह सुखा खत्म होने वाला है। क्योंकि काफी जल्द ही वह अपनी एक फिल्म ले कर के आ रहे हैं

उनकी इस नई फिल्म का नाम है सवारकर। और जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, ये स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर और उनके द्वारा हमारी आजादी के लिए झेले गए सभी कष्टों को दर्शाने वाली फिल्म होगी और अगर एक शब्द में कहा जाए तो यह उनकी ऑटोबायोग्राफी होगी। और इस फ़िल्म के बारे में फैल रही खबरों को देख कर लागत है, की इस फिल्म के लिए रणदीप पूरी जी जान लगा कर मेहनत कर रहे हैं। जी हां, इस फिल्म को ले कर एक खबर आ रही है जो काफी वायरल हो रही है।

असल में इस फिल्म के बारे में खबर ये आ रही है कि रणदीप ने इस फिल्म के लिए अपना कुल 18 किलो वजन कम किया है। जी हां, आपने सही पढ़ा..18 किलो। और इस खबर को देख कर लगता है कि इस फिल्म को बनाने में और अभिनय में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी होगी। उम्मेद ही उनकी यह फिल्म जबरदस्त होगी और उनके सभी चाहनेवालों को खूब पसन्द आएगी और साथ ही साथ बॉक्स आफिस पर अच्छी खासी कमाई भी करे। जिससे कि काफ़ी दिनों बाद हो रहा उनका यह कमबैक काफी जबरदस्त हो।

 

Related Articles