राजस्थान की बेटियों ने किया कमाल, न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता पा कर बढ़ाया जिले का मान

आज हम बात कर रहे राजस्थान की दो बेटियों की जिन्होंने अपने जिले का नाम रौशन किया है। इनका नाम है आस्था शर्मा और जानवी मीणा। इन दोनो ने राजस्थान की judicial परीक्षा में सफलता पा कर अपना और अपने घर वालों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इनके परिणाम आने पर इनके घर में उल्लास का माहौल है और चारो ओर खुशियां ही खुशियां है। हर कोई आज इनकी तारीफ कर रहा है।
इनसे जब पूछा गया कि परिणाम आने के बाद अब इनको कैसा लग रहा है तो इन्होंने कहा कि इनको उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी सफलता मिल जाएगी, पर अब यहां तक पहुंचने पर इनको लग रहा है की आज जा कर इनकी मेहनत रंग लाई। और सालों से वो जो पढ़ाई कर रही थी और कई रातों से ठीक से सोई नहीं थी आज वो सब सार्थक हो चूका है।
इन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता को दिया और कहा की यहां तक आने में उनसे ज्यादा मेहनत उनके घर वालों की है और अगर वो ना होते तो इनका यहां तक आ पाना भी लगभग नामुमकिन ही था। और उनके समर्थन से ही यहां तक आने का हौंसला मिला है।
उनसे पूछा गया कि आगे क्या करना है, तो उन्होंने कहा कि जैसे यहां तक आने के लिए और इस पद तक आने के लिए मेहनत की है वैसे ही अब आगे भी करेंगे और समाज को अब एक अच्छा रास्ता दिखाने का प्रयास करेंगे।