राजस्थान की बिटिया ने किया कमाल, इंग्लैंड यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट बन किया देश का नाम रौशन

आज बात हो रही है राजस्थान की बेटी रचना ढाका जी की जिन्होंने अपने कारनामे से पूरे भारत का नाम रौशन कर दिखाया है और आज हम बात कर रहे हैं उनकी इसी सफ़लता की। तो चलिए देखते हैं क्या है रचना जी की ऐसी वो सफलता जिसके बारे में आज के समय के समय में पूरा विश्व बातें कर रहा है और हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है।
रचना ने दर असल इंग्लैंड की एक बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी में वाइस प्रेसिडेंट बनने की उपलब्धि हासिल कर ली है, और ऐसा करने वाली वह देश की पहली व्यक्ति बन गई है। राजस्थान से छोटे से जिले से निकल कर के दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक में इतना बड़ा पद हासिल करना वाकई में काफी बड़ी बात है और इसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है। भारत की बिटिया की इस सफलता को दिल से सलाम।
उनका यहां तक पहुंचने का सफर काफी कठिनाई भरा रहा है क्योंकि वो राजस्थान के एक छोटे से जिले से आती है तो शुरुआत से ही उनके पास सुविधाओं की भरी कमी रही, पर उन्होंने कभी इस बात को अपने रास्ते की अड़चन नहीं बनने दिया और हमेशा से ही एक मेहनती महिला रही है।
उन्होंने अपने रास्ते में आने वाली सारी मुश्किलों को पार किया और अपने दृढ़ संकल्प की बदौलत आज के समय में दुनिया के इतने कठिन पड़ावों को पार कर के यहां तक आने का सफर तय किया और उम्मीद है उनको भविष्य में भी ऐसी ही सफलताएं हासिल होती रहें।