Latest News

गजब की खूबसूरत हैं टीवी की “सीता” दीपिका चिखलिया की बेटियां, तस्वीरें देख लोग हो रहे हैं प्यार में लट्टू

कॉरोना काल के दौरान अगर कोई चीज अच्छी हुई हो तो वह एक ही चीज है, और वह है रामायण का एक टीवी शो के रूप में दिखलाया जाना। कॉरोना के दौरान जहां एक तरफ सभी परिवार अपने अपने घरों में कैद मौजुद थे, वहां इस टीवी सीरियल का प्रसारित होना काफी अच्छा साबित हुआ और पूरे देश के सभी परिवारों ने एक साथ बैठ कर के टीवी पर इसका खूब आनंद लिया और हमारी इस नई पीढ़ी को भी रामायण सीरियल टीवी पर देखने का सौभाग्य प्राप्त हो सका। और इसके साथ ही सभी घरों में टेंशन के माहौल के दौरान एक खुशी की ऊर्जा का संचार हुआ।

इस सीरियल के सभी पात्रों ने एक बार फिर से खूब ख्याति बटोरी, और उसमें सबसे अधिक चर्चित रही मां सीता जी का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया। इनकी पूरी टोली कई शो पर भी बुलाई गई और वहां उन्होंने अपने किस्से सुनाए, जहां उन्होंने बताया कि कैसे लोग उनको बिल्कुल भगवान् के रूप में देखते थे और इन सब को कहीं भी देखते तो प्रणाम करने लग जाते।

आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दीपिका चिखलिया की दो बेटियों की, जिनकी खुबसूरती की चर्चा आज कल चारो ओर है और लोग इनकी दोनो बेटियां की खुबसूरती देख उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। इनकी दोनो बेटियों का नाम है, जूही टोपीवाला और निधि टोपीवाला। ये दोनों भी अपनी मां की तरह ही गजब की खूबसूरत हैं और फिखल अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं।

अगर उनके फिल्मी कैरियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है और दीपिका जी से एक बात के दौरान उन्होंने बताया कि उन दोनो का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है और वो दोनो बड़े पर्दे से भी काफी दूर ही रहना पसंद कार्य हैं।

 

 

 

Related Articles