96 साल की उम्र में खड़ा किया अचार का व्यापार, आज पूरी दुनिया में है ग्लोबल नानी के नाम से चर्चित

आज बात हो रही है चंडीगढ़ की रहने वाली 96 साल की ग्लोबल नानी हरभजन कौर जी की जिनके पास आज के समय में करोड़ों का बिजनेस है। और इनका बिजनेस आज के समय में पूरी दुनिया में फैल रहा है और आज अपने इसी बिजनेस की वजह से वो इतनी मशहूर हो गई है कि लोग उनको अब ग्लोबल नानी बुला रहे हैं।
तो चलिए जानते हैं इनकी कहानी, की आखिर इनको ये आइडिया अचानक कैसे आ गया, कैसे इन्होंने इतनी अधिक उम्र में अपना ये बिजनेस बनाया और आज इसे इतना बड़ा आखिर कैसे कर चुकी है और इनका सालाना टर्नओवर आखिर कितने का है और इनके बाद आखिर इनका ये बिजनेस संभालेगा कौन।
इनका ये बिजनेस दर असल एक अचार का बिजनेस है जिसका स्वाद जब इनके शहर के लोगों को खूब भाया तो उसके बाद इन्होंने अपना ये स्वादिष्ट आचार तैयार कर के फिर पूरी दुनिया में सप्लाई करना शुरू किया और आज इनके इन आचारों की भारी मांग की वजह से ये पूरे विश्व भर में जा रहे और इनको करोड़ों का टर्नोओवर बना कर के दे रहे हैं।
इसकी शुरुआत तब हुई जब इनके बनाए हुए आचार सब को पसंद आते थे पर इन्होंने कभी इसे अपना बिजनेस बनाने का नहीं सोचा, पर जब इनकी भारी मांग आई तो इन्होंने पूरे चंडीगढ़ के साथ ही साथ पूरे विश्व में इनको फैला देने का सोचा, फिर क्या था इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़ कर के नहीं देखा और आज ये सफलता के शिखर पर मौजूद है।