सैनिक की बेटी ने किया कमाल, 720 में 720 अंक ला कर बनी नीट टॉपर

दोस्तों, आप सब जब स्कूल के दिनों में अपनी कक्षा में पढ़ते होंगे तो कई लोगों को क्लास में होने वाले टेस्ट में 10 में से 10 नंबर आ जाते होंगे, और कई लोगों को कई बार परीक्षा में भी 100 में से 100 आते होंगे। पर क्या आज तक ऐसा कभी हुआ था कि किसी को सभी विषय में 100 में 100 नंबर आ गए हों।
ऐसा शायद ही हुआ हो, और होगा भी कैसे, ये है ही एक कठिन कार्य। शायद ही कोई ऐसा हो जो सभी के सभी विषय में पूरे अंक ला पाए। और आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही एक लड़की की जिन्होंने सभी विषयों में पूरे के पूरे नंबर ला कर परीक्षा में टॉप किया है और इनका ये कारनामा देख हर कोई आश्चर्य में है।
आज हम बात कर रहे हैं नीट में टॉप करने वाली आकांक्षा सिंह जी की जिन्होंने नीट में टॉप किया है और वो भी पूरे के पूरे 720 में से 720 अंक ला कर जो शायद ही कोई आज तक कर पाया और आगे भी किसी के लिए इस चीज को दोहरा पाना काफी मुश्किल का काम है।
इनके पिता एक सैनिक है और उनका ख्वाब था की उनकी बेटी कुछ बड़ा करे और समाज में अपना और अपने घर वालों का नाम रौशन करे और जिंदगी में कुछ बड़ा करे। और उनकी बेटी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है और नीट की परीक्षा में टॉप कर सब को हैरान कर दिया है।