धूम धाम से हुई मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी, बॉलीवुड के ये सितारे भी थे मौजूद

दोस्तों हमारे देश के सबसे नामी और अमीर व्यापारियों में से एक, मुकेश अंबानी जी के यहां अभी बड़ा खुशनुमा माहौल है और इसका कारण है उनके यहां हो रहा एक बड़ा ही खूबसूरत समारोह। दर असल वर्तमान समय में मुकेश अंबानी जी के बेटे अनंत की शादी की तैयारी चल रही है अभी उनके घर में और उनकी शादी गुजरात के ही एक काफी बड़े व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट से होने वाली है और हाल ही में इन दोनो की सगाई भी की जा चुकी है और देश के इतने बड़े व्यापारी के बेटे की सगाई इन दिनों पूरे देश में चर्चा का बहुत बड़ा विषय बनी हुई है।
उनका ये सगाई का समारोह बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ है हर तरह की रौनक इस समारोह में मौजूद थी। और इस समारोह में चार चांद लगा दिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने जो खास न्योते के बाद इस बेहतरीन समारोह में इसकी शोभा बढ़ाने के लिए मौजूद थे। पूरे आयोजन काफी भव्य तरीके से हुआ और वहां पर मौजूद हर एक चीज काफी शानदार थी।
खाने पीने से ले कर के सजावट तक हर एक चीज का खास ख्याल रखा गया था ताकि लोगों को किसी चीज की कमी महसूस ना हो।हर तरह के कार्यक्रम भी इस सगाई के समारोह में किए गए। जिसमें गाने से ले कर के डांस के भी कई सारे कार्यक्रम शामिल थे जो कई सारे कलाकारों द्वारा किए गए और लोगों का मनोरंजन किया गया।