मध्य प्रदेश के इस आदमी की चमकी किस्मत, घर में हुआ तीन जुड़वा बेटियों का एक साथ जन्म

आज बात हो रही है मध्य प्रदेश के रहने वाले उस आदमी की जिसके घर एक साथ ही तीन बेटियों का जन्म हुआ है। जी हां, जहां लोगों को एक साथ एक या फिर कई बार दो बच्चे हो जाते हैं वहां इस आदमी के साथ तो मानो चमत्कार ही हो गया है जहां इसके घर तीन बेटियों का ही आगमन हो चुका है।
दर असल ये एक साधारण मिडल क्लास आदमी है जिनके घर पहले से ही तीन बेटियां मौजूद थी तो किसी और भारतीय नागरिक की तरह उनकी भी इच्छा थी कि उनके घर एक चिराग का जन्म हो, यानी उनके घर भी एक लड़के का जन्म हो और इसी उम्मीद से उन्होंने एक बार फिर बच्चे की कोशिश की।
और तीन बार बेटिया के जन्म के बाद उनको इस बार पूरा भरोसा था की उनके घर एक बेटे का ही जन्म जरूर होगा और फिर क्या था उनकी बीवी एक बार फिर प्रेगनेंट हुई। और जब उनकी बीवी की डिलीवरी हुई तो हर कोई दंग ही रह गया और जितने लोगों को इनकी बीवी की डिलीवरी का पता चला सब की आंखें फटी की फटी रह गई।
दर असल जब इनकी बीवी की डिलीवरी हुई तो तीन बार बेटियों के जन्म के बाद जो बेटे के जन्म की इनकी इच्छा थी कि इनको एक बेटा हो वो ख्वाब टूट गया और इस बार उनको एक साथ ही तीन बेटियां हो गई। हालांकि उन्होंने इसे भगवान की इच्छा समझ के स्वीकार कर लिया और भगवान का शुक्रिया अदा भी किया।