एक हाथ से चलाते हैं रिक्शा और दूसरे हाथ में रखते हैं दोमुंहा बच्चा, बड़ी मुश्किल है इस रिक्शावाले की जिंदगी

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे रिक्शा चालक की जिनकी जिंदगी का दुख सुन कर हर किसी को अपना दुख कम ही लगेगा। इनकी जिंदगी ऐसी है की इनको अपना गुजारा करने के लिए दिन भर रिक्शा चलाना पड़ता है और इनके साथ में हमेशा ही इनके दो बच्चे साथ में होते हैं।
इस रिक्शा चालक का नाम राजेश है। इनकी एक बेटी है जो की अभी 3 साल की है और वो इनके रिक्शा पर ही पूरे समय बैठी रहती है जब की इनका एक साल का बेटा है और उसे ये अपनी गोद में ले कर के रिक्शा चलाया करते हैं। ये इन दोनो को किसी के भरोसे छोड़ नहीं सकते क्योंकि ये दोनो अभी काफी छोटे हैं तो इनको साथ में रख कर के रिक्शा चलाना इनकी काफी बड़ी मजबूरी है।
इनकी शादी कुछ साल पहले हुई थी जिसके बाद इनके बीच सब कुछ सही चल रहा था और इनको दो बच्चों के माता पिता बनने का सौभाग्य भी मिला जिसमें से एक लड़का था और एक लड़की, पर अचानक एक दिन इनकी जिंदगी तब बदल गई जब इनकी पत्नी इनको और इनके बच्चों को छोड़ कर के किसी और के साथ भाग गई।
और पीछे छोड़ गई अपने पति पर अपने दो बच्चों को पालने की जिम्मेदारी। बस फिर क्या था, उस दिन से राजेश अकेले ही अपने दोनो बच्चों की देख भाल कर रहे हैं और उनका लालन पालन कर रहे हैं। राजेश का भी कहना है कि जब तक उनके शरीर में जान है तब तक वो इनकी देख भाल बिलकुल अच्छे से करेंगे।