मां और बेटी ने कर दिया कमाल, दोनो ने एक साथ दी परीक्षा और एक ही साथ बन गई पुलिस ऑफिसर

मां और बेटी ने कर दिया कमाल, दोनो ने एक साथ दी परीक्षा और एक ही साथ बन गई पुलिस ऑफिसर । आज बात हो रही है हमारे भारत देश की ऐसी एक मां और बेटी की जोड़ी की जिन्होंने एक बड़ा ही साहसिक कार्य कर दिखाया है। और इस काम को करने के साथ ही उन्होंने ना सिर्फ एक रिकार्ड बनाया है बल्की हमारे देश के लोगों के लिए एक काफी बड़ी मोटिवेशन बन कर ये दोनों सामने आई है। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं उनमें माँ का नाम थोला नागमणि है और बेटी का नाम थोला त्रिलोकीनी जी है। और ये दोनो हैदराबाद की रहने वाली है।
आइए चलिए आज हम आपको बताते हैं इनके कारनामे के बारे में, की आखिर इन दोनों ने ऐसा क्या कर के दिखाया है कि हम इनकी तारीफ क्यों कर रहे हैं। दर असल इस मां और बेटी की जोड़ी ने एक साथ ही एक सरकारी पुलिस अधिकारी की परीक्षा के फार्म भरे और इन दोनो ने एक ही साथ ही पूरे लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की और आज इन्होंने एक बड़ा ऐतिहासिक कार्य कर के दिखा दिया है। इन दोनो की एक साथ ही ज्वाइनिंग हो गई है।
जी हां, इन दोनो मां बेटी की जोड़ी ने एक साथ जिस पुलिस अधिकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू की है ये दोनो ही उसमें अब सफल हो चुके हैं और अब इन दोनो की जल्द ही ज्वाइनिंग भी हो जाने वाली है। इन दोनो को लाख लाख बधाइयां। इन दोनो की मेहनत को सलाम। हमारे समाज को ऐसी ही महिलाओं की जरूरत है। जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करें। और अपने जैसी ही कई और महिलाओं को आगे आने की हिम्मत दे। और उनको अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर पाने की हिम्मत प्रदान करें। इन दोनो की मेहनत को सलाम।