Latest News

मेघालय के ये IAS ऑफिसर हैं बहुत अनोखे, 10 km पैदल चल कर लाते हैं सब्जी, जीते हैं सादा जीवन

मिलिए फिटनेस और पर्यावरण योद्धा आईएएस राम सिंह जी से। ये वेस्ट गारो के DC के रूप में कार्यरत हैं। और मेघालय से हर हफ्ते पूरे 10 किलोमीटर पैदल चल कर के आदिवासियों/महिलाओं से 21 किलो सब्जियां खरीदते हैं। ये ना प्लास्टिक को बढ़ावा देते हैं, ना ट्रैफिक जाम -प्रदूषण को बढ़ावा देते हैं, और स्वास्थ्य पर खास ध्यान देते हैं।

और साथ ही साथ ऑर्गेनिक खाद्य को भी बढ़ावा देते हैं, और पारंपरिक अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर भी अधिक ध्यान देते हैं। ऐसी शक्सियत को प्रणाम। राम जी हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रहने वाले हैं। लाहौल के जाहलमा गांव से आने वाले युवा आईएएस अधिकारी राम सिंह 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

और वर्तमान में राम सिंह (IAS officer Sri Ram Singh) मेघालय (Meghalaya) के गारो हिल्स (Garo Hills) जिला में बतौर उपायुक्त तैनात हैं। इन्होंने बताया कि ये फिट इंडिया (Fit India) को काफी बढ़ावा देते हैं। और यही कारण है कि ये मेघालय से हर हफ्ते पूरे 10 किलोमीटर पैदल चल कर के आदिवासियों/महिलाओं से 21 किलो सब्जियां खरीदते हैं।

इंटरनेट पर इनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल रहती है। और उसी तस्वीर के कारण ये चर्चा में भी आए थे। इस तस्वीर में वे एक जगह वे सब्जी से भरे एक किल्टे को भी पीठ पर उठाते हुए देखे जा रहे हैं। और इस तस्वीर को देखने के बाद ही लोगों को इनके बारे में जानकारी मिली। और लोगों ने इनको पसंद करना शुरू किया। और लोगों ने इनके कामों की भी खूब तारीफ करनी शुरू की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *