प्रदूषण की दिक्कत से परेशान हो गया था ये 19 साल लड़का, तो घर बैठे ही बना दी प्रदूषण कम करने की मशीन

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे लड़के की सफलता की कहानी की जिसने अपनी जिंदगी में हर एक प्रकार की मुश्किल देखी फिर भी उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और आज के समय में अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने आईएएस के पद पर बैठ कर समाज में अपना लोहा मनवाया है। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है क्रिश चावला जी, और क्रिश जी की जिंदगी में एक समय में काफी मुश्किल रहा करती थी फिर भी उन्होंने अपने उस समय के बड़ी हिम्मत दिखा कर झेला और आज के समय में वो सफल बन चुके हैं।
और आज उन्होंने अपनी खोज से अपनी मां और पिता के परिश्रम को सफल साबित कर दिया है। पर इनका यहां तक आने का सफर भी इतना आसान नहीं था। कृषि दिल्ली के रहने वाले हैं। इनको अपने सफर में कई प्रकार की मुश्किल झेलनी पड़ी। इनके खोज करने के सफर की बात की जाए तो इनका सफर शुरुआत से ही मुश्किल रहा, जब दिल्ली में रहने की वजह से वहां के भयंकर प्रदूषण को की कर इनको कई प्रकार की बीमारियां और दिक्कतें आने लगी। और तो और इनको वहां के इस भयंकर प्रदूषण में सांस लेने में भी काफी दिक्कत आने लगी।
तब उन्होंने निर्णय ले लिया की यूं घर पर हाथ पर हाथ धरे बैठने से कुछ नहीं होगा। उनको इस चीज का उपाय निकालने के लिए कुछ ना कुछ करना ही होगा। वरना इनकी ये दिक्कत आगे बढ़ती ही जाएगी। और अगर इन्होंने इसका उपाय निकाल लिया तो इनके जैसे कई लोगों के लिए भी चीजें आसान हो जाएंगी। तो इन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में अपनी मेहनत से घर पर बैठे बैठे ही एक एयर प्यूरीफायर बना दिया और अब इनके इस इन्वेंशन के लिए इनकी हर जगह तारीफें हो रही है ।