जानिए कैसे कोलकाता की इस महिला खिलाड़ी के पलटे दिन, जो खेलती थी इंटरनेशनल फुटबॉल और आज हैं जोमाटो की डिलीवरी एजेंट

जानिए कैसे इस महिला खिलाड़ी के पलटे दिन, जो खेलती थी इंटरनेशनल फुटबॉल और आज हैं जोमाटो की डिलीवरी एजेंट। जी हां आपने बिलकुल सही सुना, इस महिला खिलाड़ी के पलटे दिन, जो खेलती थी इंटरनेशनल फुटबॉल और आज हैं जोमाटो की डिलीवरी एजेंट। तो आइए जानते हैं क्या है ये पूरी खबर। और क्या है ये पूरा मामला। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है पलोमी अधिकारी।
ये एक फुटबॉल खिलाड़ी थी। जो खेलती थी इंटरनेशनल फुटबॉल और आज हैं जोमाटो की डिलीवरी एजेंट। पालोमी अधिकारी की जिंदगी बड़ी अच्छी चल रही थी। और इनकी जिंदगी में सब कुशल मंगल था। ये एक फुटबॉल खिलाड़ी थी। और इनकी जिंदगी में सब कुशल मंगल था। इनकी जिन्दगी में सब कुछ सुचारू ढंग से चल रहा था। ये काफी छोटी उम्र से ही फुटबॉल खेल रही थी। और ये काफी अच्छा फुटबॉल खेलती थी। इनको काफी कम उम्र में ही फुटबॉल में काफी नाम मिल चुका था।
ये एक अच्छे स्तर पर खेलती थी। लोग इनको इनके नाम से जानते थे। और जल्द ही ये भारत की महिला फुटबॉल टीम से खेलने वाली थी। पर तब ही इनकी जिंदगी में कुछ हुआ। इनका घुटना टूट गया। और इनको फुटबॉल से दूर होना पड़ा। और आज के समय में ये जोमाटो की डिलीवरी एजेंट बन गई है। और आज यही काम कर के अपना गुजारा करती हैं। और किसी तरह अपना जीवन चलाने को मजबूर हैं। भगवान ऐसा दुख किसी को ना दे।