शादी का नाम से ही दूर भागते हैं ये 5 बॉलीवुड अभिनेता, पूरी इंडस्ट्री कर रही है इनकी शादी का इंतजार
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उन कलाकारों के बारे में जो बॉलीवुड के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं। जिनकी उम्र तो अच्छी खासी हो चुकी है पर इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। इनमे से कई कलाकारों के कई हीरोइन के साथ अफेयर भी रहे, इनकी शादी की खबरें भी आई पर यह बात कभी वहां तक पहुंच ही नहीं पाई और लगभाग 50 साल की उम्र तक आने के बाद अभी तक ये सारे के सारे कलाकार कुंवारे ही बैठे रह गए हैं और एक अच्छी वधु के तलाश में हैं।
अक्षय खन्ना
इस लिस्ट में पहला नाम है अक्षय खन्ना का, जो कि बॉलीवुड के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं। उन्होंने अपने समय में कई हिट फिल्में भी दी जिसके बाद ये बॉलीवुड से एकदम गायब से हो गए और अब वह वापस बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं और 47 साल की आयु होने के बाद भी अभी तक बैचलर हैं।
अरमान कोहली
इन्होंने भी अपने समय में काफी अच्छी फिल्में की जिसमें जानी दुश्मन सबसे ज्यादा चर्चित रही है। पर अबतक 49 साल की उम्र के बाद भी ये शादी नहीं कर पाए हैं।
उदय चोपड़ा
धूम सीरीज से अपना नाम बनाने वाले और बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले का इस कलाकार ने भी अब बॉलीवुड से दूरी बना ली है। कारण यह कि उनको बॉलीवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई और 46 साल की उम्र में भी अभी वह कंवारे हैं।
सलमान खान
सलमान खान जो की अब 56 साल के हो चुके हैं वो अब भी कंवारे हैं। इनके कई हिरोइन के साथ अफेयर रहे पर यह बातें कभी शादी तक नहीं जा पाई।
तुषार कपूर
46 साल के तुषार कपूर आज भी कंवारे हैं पर ये एक बच्चे के बाप भी हैं। उन्होने सेरोगेसी की मदद से बच्चे कर लिए हैं।