करीना कपूर ने लगाया भूमि पर एक घिनौना इल्जाम, कहा “रोज़ गैर मर्दों के साथ सेक्स कर बनी एक्ट्रेस”

फिल्म की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां आने के सपने हर कोई देखता है। हर किसी को दूर से ये एकदम एक सुहाने सपने जैसा ही लगता है। हर कोई यह सोचता है कि काश मैं भी फिल्मों में एक स्टार होता, तो मेरे पास भी खूब शोहरत होती , ढेर सारा पैसा होता, मेरे आसपास लड़के लड़कियों की लाइन लगी होती और लोग मेरे दीवाने होते। पर सच तो यह है कि ऐसा कुछ नहीं है और यह दुनिया सिर्फ बाहर से ही देखने में अच्छी लगती है। और इसकी सच्चाई बस उन लोगों को ही पता है जो यहां असल में काम करते हैं।
और इसी इंडस्ट्री का एक काला सच है, कास्टिंग काउच। असल में कास्टिंग काउच में होता कुछ ये है कि बड़े बड़े डायरेक्टर या प्रोड्यूसर किसी अभिनेत्री के साथ सोने के बदले उसे अपनी किसी फिल्म में मौका देते हैं, और कई नई अभिनेत्रियां जिनको बॉलीवुड में कोई बड़ा मौका नहीं मिला होता वो इस सब में फंस भी जाती हैं। और इसी के बारे में हाल ही में बात की भूमि पेडणेकर ने, जब वो करीना कपूर के एक टॉक शो में मौजूद थी और उन्हें इसी टॉपिक पर एक सवाल किया गया।
तब उन्होंने इसका जवाब देते हुए यह कहा कि, जी हां यह सच है। बॉलीवुड में ऐसा होता है और एक ऐसा काला सच है जो अधिकतर लोगों के सामने नहीं आ पाता और अगर आता भी है तो लोग इस पर उतना ध्यान नहीं देते। पर ये एक ऐसी चीज है जिससे इसका शिकार हुए लोग काफी परेशान होते है। उन्होंने कहा कि अनके साथ तो ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ पर उनके कई ऐसे जानने वाले हैं जिनके साथ ऐसा हो चुका है और ऐसा किसी के साथ भी होना काफी दुखद बात है।