76 साल के कबीर बेदी ने की खुद से 50 साल छोटी लड़की से शादी, बॉलीवुड इंडस्ट्री में मचा दिया हंगामा

दोस्तों, बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां से रोजाना तौर पर कोई ना कोई अचंभित कर देने वाली खबर आती ही रहती है और लोगों भी ऐसी ही खबरों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। और आज हम आप सब के लिए ऐसी ही एक खबर ले कर के आए हैं।
ये खबर है बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता के बारे में। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि कबीर बेदी जी हैं, जिन्होंने ना जाने कितनी ही बॉलीवुड फ़िल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया है और आज की खबर उनसे ही जुड़ी हुई है।
आज की खबर उनके अभिनय या फिर उनकी किसी फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी एक चीज के बारे में है जिसे जानने के बाद आप सब को आनंद आएगा और आज ऐसी ही एक खबर हम आप सब के लिए ले कर के आए हैं।
क्या आप जानते हैं, कबीर बेदी बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने एक से अधिक शादियां की हैं। जी हां, जहां सलमान खान जैसे कलाकार जिन्होंने 50 की उम्र पार होने के बाद भी आज तक शादी नही की, वही इन जैसे लोग भी हैं जिन्होंने चार चार शादियां कर ली है।
और आज बात हो रही है इनकी चौथी बीवी की जिनका नाम है परवीन दोसांझ। इनको अपनी पहली तीन शादियों में कुछ खास आनंद नहीं आ पाया और विभिन्न कारणों से इन्होंने सब को तलाक दे दिया और अब जा कर इन्होंने अपने से उम्र में कई साल छोटी परवीन दोसांझ से शादी कर डाली है।
परवीन दिखने में भी काफी सुंदर हैं। हालांकि इन दोनों में उम्र का काफी फर्क है पर इन दोनो को इस बात से कोई ऐतराज नहीं है और दोनो ही बड़ी शांति से अपनी जिंदगी बिता रहे हैं।