Sucess Story

जेल में रह कर पाया बिहार के लड़के ने IIT में एडमिशन, कुछ इस तरह की थी जेल से बैठे बैठे ही पढ़ाई

बिहार के नवादा जिले से एक कमाल का मामला सामने आया है जहां जेल में बंद एक कैदी ने iit की परीक्षा में सफलता पा ली है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, जेल में कैद एक लड़के ने जेल में बैठे बैठे ही खुद से पढ़ाई की और iit की परीक्षा में सफलता पा ली है। हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं उसका नाम है कौशलेंद्र कुमार और उसने IIT- JAM की प्रवेश परीक्षा में अपना परचम लहरा दिया है।

उसने इस परीक्षा में देश भर में 54 रैंक हासिल की है। जहां हम में से कई लोग सारी सुविधा मिलने के बाद भी इस परीक्षा में कुछ खास नहीं कर पाते, वहीं बिहार के इस युवक ने जेल में बैठे बैठे ही इस परीक्षा की खुद से ही तैयारी की और आज के समय में इस परीक्षा में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हो कर सफल भी हो चुका है।

अगर बात की जाए कौशलेंद्र की तो वह इस नवादा जेल में पिछले 11 महीनों से कैद है और उस पर एक खून करने का इल्जाम है जिसमें वो अंदर है और फिलहाल उस पर ये खून का आरोप साबित नहीं हो पाया है। इस खबर के बाहर आने के बाद से हर कोई अचंभित रह गया है।

हर कोई इस खबर को सुन कर के यही कह रहा है की आखिर ये हो सकता है, और सब के मुंह से बस यही बात सुनने को मिल रही है की अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा किस्सा उनको पहली बार ही सुनने को मिला है, और यही कारण है कि वो सब इस वाकिए को सुन कर स्तब्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *