पढ़िए IAS शिवांगी की सफलता की कहानी, जिन्होंने पति से अलग होके क्लियर किया यूपीएससी का एग्जाम

आज हम आप सब को बताने जा रहे हैं आईएएस शिवांगी गोयल की कहानी जो आज के समय के युवाओं के लिए मिसाल है और ऐसे लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो छोटी छोटी मुश्किल से हार मान लेते हैं और थक हार कर बैठ जाते हैं। आज हम जानेंगे की कैसे उन्होंने अपने पति से तलाक लेने के बाद भी अपनी मेहनत को जारी रखा और आज के समय में आईएएस बन कर समाज में एक अलग मिसाल कायम कर दी है।
शिवांगी जी बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी और अपने क्लास में हमेशा अव्वल आया करती थी, और उनके शिक्षक भी उनकी काफी तारीफ किया करते थे। उनको हमेशा अव्वल आते देख उनके आस पड़ोस वालों, रिश्तेदार और घर वालों को भी यकीन था कि वो जिंदगी में कुछ ना कुछ बड़ा तो जरूर करेगी।
उन्होंने दसवीं के एग्जाम बड़े अच्छे नंबर से पास किए और फिर बारहवीं में भी उनकी बड़ी अच्छी पर्सेंटेज आई। उसके बाद उन्होंने निर्णय कर लिया की अब वो ग्रेजुएशन करेंगी और आईएएस की तैयारी करेंगी और उनको पक्का यकीन था कि वो अपने इस मकसद में जरूर कामयाब हो जाएंगी।
इस बीच उनकी जिंदगी में एक बड़ा हादसा हुआ, दर असल उनकी शादी टूट गई और उनका तलाक हो गया। पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य से भटकी नहीं और आखिरकार उन्होंने आईएएस बन के अपना और अपने घर वालों का नाम सारे समाज में ऊंचा कर दिखाया है।