Sucess Story

ये है आईएएस पूजा नायक की सफलता की कहानी, कैसे एक झोपड़ी में रहने वाली लड़की बन गई आईएएस अफसर

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी आईएएस अधिकारी की सफलता की कहानी की जिसने अपनी जिंदगी में हर एक प्रकार की मुश्किल देखी फिर भी उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और आज के समय में अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने आईएएस के पद पर बैठ कर समाज में अपना लोहा मनवाया है। आज हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम है पूजा नायक जी, और पूजा जी एक समय में रेलवे के पास एक झुग्गी झोपड़ी में रहा करती थी और इनकी मां मजदूरी कर के इनकी पढ़ाई का खर्च उठाया करती थी।

और आज उन्होंने आईएएस बन कर अपनी मां के परिश्रम को सफल साबित कर दिया है। पर इनका यहां तक आने का सफर भी इतना आसान नहीं था। पूजा राजस्थान की रहने वाली हैं। इनको अपने सफर में कई प्रकार की मुश्किल झेलनी पड़ी। इनके आईएएस बनने के सफर की बात की जाए तो इनका सफर शुरुआत से ही मुश्किल रहा, जब पूजा मात्र 5 साल की थी तब उनके पिता चल बसे और इनकी माता पर ही घर चलाने का सारा का सारा बोझ आ गया। पर इनकी मां ने कभी हार नही मानी और कभी भी अपने किसी बच्चे को किसी चीज की कमी नही महसूस होने दी।

पूजा भी शुरुआत से ही पढ़ने में मेधावी थी तो इनकी मां ने भी हर वो कोशिश की जिससे की पूजा अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर पाएं और इस झुग्गी झोपड़ी वाली जिंदगी से बाहर निकले। पूजा के पढ़ाई लिखाई में अच्छा होने की वजह से उनके समाज ने भी पूजा और उनकी पढ़ाई का खूब समर्थन किया और इस बात का ध्यान रखा कि पूजा की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई बाधा ना आए और आज के समय में पूजा ने हर एक का मान रखते हुए आईएएस बनने का सफर तय कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *