62 की उम्र में शुरू किया व्यापार आज हैं करोड़पति, पढ़िए एक कामयाब बिजनेस वुमन की सफलता की कहानी

दोस्तों हम इंसानों की फितरत होती है की हम खुद को बेहतर करने पर काम नहीं करते और अपना अधिकतर समय दूसरों से जलने में ही बीता देते हैं और ये ही सोचते रह जाते हैं की उसने ये कर लिया, उसने वो कर लिया और हम खुद कभी अपने आप पर काम ही नहीं कर पाते।
और आज हम बार कर रहे हैं ऐसी ही एक महिला की जिन्होंने हमेशा से ही अपने आप पर काम किया और मेहनत के दम पर आज उन्होंने कई सफलता की सीढ़ियां चढ़ ली है और आज बहुत बड़े मुकाम पर पहुंच गई है जहां आना एक समय में उनका बस सपना भर ही था।
और उन्होंने ये सब एक ऐसी उम्र में कर के दिखा दिया है जिस उम्र में हम में से अधिकतर लोग आराम करने और बस पेंशन के पैसे से अपनी जिंदगी बिता देने की सोचते रहते हैं। आज बात हो रही है गुजरात की एक सफल बिजनेस वूमेन नवलबेन दलसगभाई चौधरी जी की जिनके पास आज के समय में 62 साल की उम्र में अपना एक बड़ा ही फलता फूलता व्यापार है।
उनका एक बड़ा ही सफल दूध का व्यापार है। और अपने इस व्यापार की मदद से वो कई और लोगों को भी रोजगार प्रदान करने में मदद कर रही है। और आज के समय में वो अपने इस व्यापार से कुल कमाई बताते हुए कहती हैं कि वो अभी साल भर में करोड़ों का धंधा कर लेती है जो एक काफी बड़ी बात है।