पढ़ाई के साथ साथ घर चलाने के लिए पानीपुरी बेचती है ये लड़की, लाखों लोगों के लिए बन गई हैं प्रेरणा स्रोत

आज बात हो रही है सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से वायरल हो रही एक लड़की की जिनका नाम है पूनम और इनके इस वायरल वीडियो भी बड़ी अनोखी है जिस वजह से हर कोई आचार्य में है और हर कोई इनकी बहादुरी को भी सलाम कर रहा है और इनको युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बता रहा है, तो आइए चलिए बताते हैं आपको इनकी कहानी।
तो दर असल इस वीडियो में पूनम जी एक ठेले पर गोलगप्पे बेचते हुए दिखाई दे रही है और इन गोलगप्पे बेचने का कारण ये है कि उनको अपने पढ़ाई के खर्चे चलाने के लिए घर वालों से पर्याप्त राशि नहीं मिल पाती तो उन्होंने ये ठेला शुरू किया ताकि वो अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद ही उठा सकें और घर वालों की भी मदद कर सकें।
और उनकी ये कहानी सुन कर हर कोई उनसे काफी ज्यादा प्रेरणा ले रहा है और उनकी हिम्मत को कबीले तारीफ बता रहा है और कह रहा है की हिम्मत हो तो इस लड़की जैसी। उनकी भी कहानी लाखों मिडल क्लास लोगों जैसी है जिनको पैसे की दिक्कत की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ जाती है पर उन्होंने इस सब से हार नहीं मानी और खुद ही अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाने का निर्णय ले लिया।
और आज के समय में उनकी ये मेहनत काफी हद तक सफल भी रही थी। और अभी वो अपनी पढ़ाई के साथ साथ ये गोलगप्पे बेच कर काफी अच्छी कमाई कर लेती हैं और अपने खर्चे उठा पा रही है। हमारे समाज को ऐसी ही महिलाओं की जरूरत है। जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करें। और अपने जैसी ही कई और महिलाओं को आगे आने की हिम्मत दे। और उनको अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा कर पाने की हिम्मत प्रदान करें। इनकी की मेहनत को सलाम।