पिता का जब हुआ स्विगी में चयन तो बेटी हुई खुशी से पागल, वायरल हो रहा है बाप बेटी का ये प्यारा वीडियो

पिता का जब हुआ स्विगी में चयन तो बेटी हुई खुशी से पागल, वायरल हो रहा है बाप बेटी का ये प्यारा वीडियो। आज की ये खबर है उस वीडियो के बारे में जहां हम देख सकते हैं की कैसे एक बाप और एक बेटी खुशी के मारे झूम रहे हैं और दोनो की यही खुशी लोगों को खूब भा रही और इसी कारण से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। ये वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों छाया हुआ है। तो आइए चलिए क्या है ये पूरी कहानी और क्या है इस विडियो के पीछे का सच।
दर असल ये व्यक्ति जो इस वीडियो में दिखाई दे रहा है वो इस लड़की का पिता है और उसे स्विगी नाम की फूड डिलीवरी करने वाली एक कंपनी में एक डिलीवरी बॉय के रूप में नौकरी मिल गई है और इसी नौकरी मिलने की खुशी में दोनो पिता और बेटी खुशी से झूम रहे हैं। इन दोनो को काफी समाय से पैसे की दिक्कत हो रही थी और पिता के नौकरी चले जाने की वजह से इनको काफी कष्ट उठाना पड़ रहा था, तो जब आखिर कार पिता को नौकरी मिली तो दोनो की ही खुशी का ठिकाना ना रहा।
क्योंकि अब इस फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी उस व्यक्ति के पास आ जाने के बाद वह लड़की अब अपनी जिंदगी सही तरीके से जी पाएगी और अपने सभी खर्चे अच्छे तरीके से चला पाएगी और वो व्यक्ति भी अपनी बेटी को अच्छी जिंदगी दे पाने में समर्थ हो पाएगा।