सामने आया हिरण का रोते हुए मार्मिक वीडियो, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

आज कल सोशल मीडिया पर काफी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। और इस वीडियो के वायरल होने का कारण भी बड़ा खास है। इस वीडियो में जो दृश्य दिखाया गया है वो बड़ा मार्मिक है। और लोगों के दिलों को छू जा रहा है। तो आज के हमारे इस लेख को आप पढ़िए, और जानिए की आखिर ये वीडियो है क्या और ये वायरल क्यों हो रहा है।
दर असल ये विडियो एक आदमी का है , और उसके हाथ में एक हिरण है। और ये हिरण कोई मामूली हिरण नहीं है। बल्कि वह हिरण है जो शिकार होने वाला था। और जो आदमी उसे हाथ में पकड़े हुए है उसने उसकी जान बचाई है। और अपनी जान बचने के बाद ये हिरण रोने लगा। और उस आदमी की बाहों से ही लिपट गया। मानो वह वहां से जाना ही नहीं चाहता हो।
और हिरण की इसी अदा की वजह से वीडियो वायरल हो गया। अब हर कोई हिरण की उस अदा का दीवाना हो गया। और कई लोगों को उस पर दया भी आई। कई लोगों ने उस हिरण को कई तरह की बातें कही। और सब ने अपनी राय उस हिरण के लिए बताई।
पर लोगों ने सिर्फ हिरन ही नहीं बल्कि उस आदमी की भी बात की जिसने उसे बचाया। सब ने उसे एक हीरो कहा। और कहा कि देश को ऐसे और लोगों की जरूरत है। तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएगा। और एक अच्छा राष्ट्र बन पाएगा। उस आदमी को हमारी ओर से सलाम ।