छत्तीसगढ़ की ये महिला से करती हैं 9 अनाथ बच्चों की परवरिश, आज तक बनी है कुल 21 बच्चों का सहारा

आज की ये खबर है उस महिला के बारे में जहां हम देख सकते हैं की कैसे एक महिला कई बच्चों की देख भाल कर रही है और कई सारे अनाथ बच्चों का सहारा बनी हुई है और इसी कारण से ये इनकी ये खबर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल भी हो रही है। आप तो जानते ही हैं की आज कल के समय में सोशल मीडिया कितना बड़ा बना हुआ है और अगर आपकी कोई भी वीडियो या खबर सोशल मीडिया पर छा गई तो आपको रातों रात मशहूर होने से कोई भी नहीं रोक सकता। ये वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन दिनों छाया हुआ है। तो आइए चलिए क्या है ये पूरी कहानी और क्या है इस विडियो के पीछे का सच।
दर असल ये महिला जो इस वीडियो में दिखाई दे रही है उनका नाम है अरूणा और वो हमारे भारत देश के छत्तीसगढ़ की रहने वाली बताई जाती है। दर असल अरुणा असल में एक अनाथ महिला है जिन्होंने अपनी जिंदगी काफी ज्यादा कष्ट के दौर में गुजारी। उन्होने अपनी पूरी जिंदगी में कई तरह की परेशानियां झेली और किसी तरह वह उन परेशानियों के बीच बड़ी हुई।
और बड़ा होने के बाद उनको एहसास हुआ कि उनके जैसे कई लोग हैं जो कि अनाथ हैं और एक सहारे की तलाश में हैं पर उनके सहारा देने वाला कोई मौजूद नहीं है। तो इसी सोच से उन्होंने एक पहल की और अनाथ बच्चों को गोद ले कर उनकी देख भाल करने का काम उन्होंने शुरू किया। और आज के समय में उन्होंने कुल 21 बच्चों को देख भाल कर के बड़ा किया है और आज के समय की अगर बात की जाए तो उनके पास कुल 9 बच्चे मौजूद हैं। इनकी हिम्मत को सलाम।