चारु ने दी बेटी और पति संग बप्पा को विदाई, नौवारी साड़ी और बालों में गजरा डाल जीत लिया सबका दिल

गणपति महोत्सव अब धीरे धीरे अपने समापन की ओर जा रहा है। देश में सभी लोग अपने घर पर स्थापित गणपती जी की मूर्तियों को जल प्रवाह में बहा कर बाप्पा से अगले वर्ष फिर आने की कामना कर रहे हैं। लोग साल के इस वक्त दुखी तो होते हैं पर साथ ही साथ बप्पा के अगले साल फिर से आने की खुशी में पूरे उल्लास और उमंग से उनको विदाई देते हैं। पूरे देश में गणपती महोत्सव अगर सबसे ज्यादा उमंग से होता है तो वो है मुंबई में। अगर मुंबई में कुछ हो और उसमें फिल्मी सितारे शुमार ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
इन सब में सभी सितारे शामिल होते हैं, चाहे टीवी वाले हो या फिल्म वाले और इन सब में को सबसे अधिक जच रही थी वो थी चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन की जोड़ी। इन दोनों की जोड़ी सबसे अच्छी लग रही थी। राजीव अपने लिबास में काफी शानदार लग रहे थे, और उनकी बेटी भी सबसे अधीक प्यारी लग रही थी। अगर चारु की बात की जाए तो उन्होंने एक हरे रंग की नवारी सदी पहनी हुई थी और बालों में गजरा डाला हुआ था जो बहुत आकर्षक लग रहा था।
आपको बता दें इन दोनों के रिश्ते के बीच काफी मत भेद चल रहा था और काफी दिनों बाद इन दोनों ने अपने बीच की सभी दूरियों को मिटा कर के एक बार फिर से अपनी जिंदगी एक साथ बिताने का निर्णय किया है और इसी निर्णय की शुरुआत इन्होंने साथ गणपती उत्सव मना कर की है। उम्मीद है गणपती इनका रिश्ता बनाए रखें।