1947 में खोली थी छोटी सी चाय की दुकान, आज बन चुका है करोड़ों का बिजनेस

आज हम बात कर रहे हैं जयपुर के एक चाय वाले की जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक चाय वाले में ऐसा क्या है की वो पूरे सोशल मीडिया पर खूब मशहूर हो रहा है। तो आइए चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी कहानी। दर असल हम आज जिस चाय वाले की बात कर रहे हैं वो कोई आम चाय वाले नहीं है बल्कि वो एक काफी नेक कार्य करते हैं और वो ये नेक कार्य आज से नहीं बल्कि सालों से करते आ रहे हैं।
इनका नाम है गुलाब जी चाय वाले और इनकी जयपुर में एक छोटी सी दुकान है, और इनकी खासियत ये है कि ये रोज कई लोगों को मुक्त में अपनी चाय पिलाते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं। इनकी पूरी कहानी इनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 194 में, यानी जिस साल हमारे देश को आजादी मिली थी उसी साल ये दुकान खोली थी और उस समय उनको 130 रुपए लगे थे ये दुकान खोलने में। और उनको काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा था, फिर भी उन्होंने सब के खिलाफ जा कर ये दुकान खोली।
और उस दिन के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि रोज सुबह यहां 300 लोग मुफ्त की चाय का स्वाद उठाते हैं और लोगों को यहां की चाय काफी पसंद भी है। लोगों का कहना है कि वो यहां की चाय छोड़ कर कहीं नहीं जाते।