ये हैं बिहार के आर.के सर, जो मात्र 1 रुपए की फीस में बना चुके हैं लाखों बच्चों का भविष्य

आज हम बात कर रहे हैं बिहार एक एक ऐसे टीचर की जो समाज को एक अच्छा मार्ग दिखाने का काम कर रहे हैं, और आज के समय में जहां पढ़ाना मात्र एक धंधा रह गया है वहां ये गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे कर उनकी जीवन में एक नया प्रकाश लाने का काम कर रहे हैं। तो आइए चलिए देखते हैं कौन हैं ये टीचर, जिनकी आज हम इतनी बात कर रहे हैं।
ये हैं बिहार के आर के सर जो एक शिक्षक हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अब इसमें क्या खास बात है, दर असल खास बात ये है कि आर के सर मात्र एक रुपए में बच्चो को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करवाते हैं। जी हां आपने सही सुना, आर के सर मात्र एक रुपए में बच्चो को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करवाते हैं।
दर असल इस सब के पीछे की कहानी कुछ यूं है कि आर के सर को हमेशा से ही एक शिक्षक बनने का शौक था और उनको शिक्षकों की इस बढ़ती फीस से काफी दिक्कत थी, और यही कारण था कि जब उन्होंने पढ़ाना शुरू किया तो उन्होंने गरीब बच्चों को फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करवानी शुरू की।
और कोर्स खत्म होने के बाद बस वो दक्षिणा के रूप में 1 रूपया लेते। शुरुआत तो उन्होंने गरीब बच्चों से की थी, पर फिर वो अमीर बच्चों को भी शिक्षा देने लगे। और आज के समय में उन्होंने हजारों बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल के कॉलेज में एडमिशन दिलवा दिया है।