मैट्रिक में किया टॉप तो सरकार ने उपहार में दिया लैपटॉप, पढ़िए इस मजदूर की बेटी की सफलता की कहानी

मैट्रिक में किया टॉप तो सरकार ने उपहार में दिया लैपटॉप, पढ़िए इस मजदूर की बेटी की सफलता की कहानी। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं इस साल की बिहार की मैट्रिक यानी की बोर्ड की टॉपर अंशु के बारे में जो भागलपुर के नवगछिया की रहने वाली हैं और उनको इस साल बिहार के बोर्ड में टॉपर होने के बाद सरकार की ओर से एक लैपटॉप उपहार के रूप में प्रदान किया जाता है। आपको बता दें कि अंशु के पिता असल में एक दिहाड़ी मजदूर हैं और मजदूरी कर के ही वो अपने परिवार का पेट चलाते हैं।
वो दिन भर मजदूरी करते हैं और इसी दिन भर की मजदूरी से उनको जितना भी मेहनताना दिया जाता है वो उसी से अपना सारा खर्च चलाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में चीजें उनके लिए काफी मुश्किल हो जाती है। क्योंकि अगर कभी उनको काफी दिनों तक खाली बैठना पड़ जाए तो उनके लिए अपना घर चलाना एक काफी कठिन कार्य साबित हो जाता है और अगर बात की जाए उनकी जिंदगी की तो उनकी जिंदगी काफी कठिन है। उनको आए दिन कई सारी मुश्किलों को झेलना पड़ता है और उनके लिए जो साधारण जरूरत की चीजें हैं उनकी पूर्ति करना भी काफी मुश्किल हो जाता है।
अब ऐसे में उनकी बिटिया का बिहार टॉपर बन जाना और उनको सरकार की ओर से सहायता के रूप में एक लैपटॉप दिया जाना उनके लिए एक काफी गौरव की बात है। उनकी बिटिया की मेहनत को सलाम।