ठेले पर दुकान चलाने वाला आज बना करोड़ों की कंपनी का मालिक, कुछ ऐसी है बिहार के इस व्यक्ति की कहानी

आज हम आपको बता रहे हैं बिहार के बेतिया के रहने वाले बासु की सफलता की कहानी। कि कैसे उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक ठेले वाले से करोड़पति बनने का सफर तय किया है। इनकी कहानी शुरू होती है एक ठेले से जहां बासु एक ठेले पर कुलचे बेचा करते थे। तभी उनकी हालत बहुत बुरी थी, और वो किसी तरह अपनी जिंदगी चला रहे थे। उनका ठेला भी उस समय बस किसी तरह इनका साथ दे रहा था।
और ऐसे ही थोड़ा बहुत कर के वो रोज
कुलचे बेचा करते थे। पर वो कहते हैं ना, कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। तो ऐसा ही कुछ इनके साथ भी हुआ, और इनकी मेहनत रंग लाई। दर असल इतने साल तक ये जो कुलचे बेच रहे थे उसमें से हर माह ये कुछ पैसे बचा लेते थे। और उन्ही पैसों की मदद से इन्होंने एक दुकान लेने की सोची। और थोड़े थोड़े पैसे जमा करते करते इनके पास पूरे 40 लाख रुपए हो गए और उन्होंने एक बड़ी दुकान ले ली। इसी को कहते हैं मेहनत का फल।
कि जहां एक आदमी जो एक टूटे से ठेले पर कुलचे बेचता था। वह अपनी मेहनत की वजह से आज इतने पैसे जुटा पाया और अब उसने एक लाखों रुपए की दुकान ले ली है। और आज के समय में अपनी इस दुकान से वो लाखों की कमाई भी करते हैं। और अब तो उन्होंने बढ़ा कर के दो दुकानें कर दी गई। और इन दो दुकानों से उनको दुगना मुनाफा भी है।